विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर निवासी 47 वर्षीया आशकी का जीवन संघर्षों से भरा है। उनके पति का 10 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। आशकी ने अपने तीन बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेवारी अकेले ही उठाई। वे ऊन कोटड़ी में श्रमिक हैं, पर सीमित आय के कारण महंगाई से परेशान थीं। वे राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प में आईं और यहां उन्हें एक साथ 7 कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये गये। अब उन्हें हर महीने 1000 रुपए पेंशन, निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 125 दिन रोज़गार मिलेगा, साथ ही उनके परिवार का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा भी हो गया है जिससे किसी अनहोनी में उन्हें आर्थिक संबल मिल सकेगा।
आशकी ने भावुक होते हुए कहा कि मुझे एक साथ इतनी बेहतरीन योजनाओं का लाभ देने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद, इससे मेरे परिवार को बहुत सहारा मिलेगा।