विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को खाजूवाला के 4 एसएसएम में डीएमएफटी योजनांतर्गत बीस लाख रुपये की लागत से बनाए गए दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार, विधायक निधि सहित विभिन्न मदों से आवष्यक राषि मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 4 एसएसएम के स्कूल में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनने से षिक्षण व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा षिक्षा के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। गांव-गांव में नए स्कूल खुले हैं। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्तरीय षिक्षा के अवसर दिए हैं। आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अभिभावक इनका लाभ उठाएं और अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं।
मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। यह देषभर की अभिनव योजना है। सरकार की ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और इनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देषित किया।
इस दौरान खाजूवाला एसडीएम श्योराम, तहसीलदार दर्शना, बीडीओं राजेंद्र जोईया, सियासर चौगान के सरपंच खलील पड़िहार, 40 केवाईडी सरपंच रामेश्वरलाल गोदारा आदि मौजूद रहे।
तूफान से हुए नुकसान की दी जानकारी
आपदा प्रबंधन मंत्री को शेरपुरा में नँदराम जाखड़, पूर्णाराम थालोड़, मामराज गोदारा और रामेश्वरलाल गोदारा आदि ने 10 जीएम के आस-पास के चकों में तूफान से हुए नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करवाते हुए मुआवजे की मांग की। मंत्री मेघवाल ने जिला कलेक्टर को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी और कहा कि किसानों को नियम सम्मत मुआवजा दिलाया जाएगा।