आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया शिविरों का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को खाजूवाला के सियासर चौगान, पूगल के सियासर पंचकोसा और छत्तरगढ़ के शेरपुरा में प्रषासन गांवों के संग और महंगाई राहत अभियान के तहत आयोजित षिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए और स्टाॅल्स का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि षिविरों की उच्च स्तर पर नियमित समीक्षा होती है। सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति को महंगाई से राहत मिले। षिविरों का व्यापक प्रचार करने के निर्देष दिए। खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार दर्शना, बीडीओ राजेंद्र जोईया, सियासर चैगान के सरपंच खलील पड़िहार, एसडीएम पूगल सीता शर्मा, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल, सियासर पँचकोसा सरपंच सतपाल गोदारा, छत्तरगढ़ एसडीएम राजेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार राजेश शर्मा, शेरपुरा सरपंच ब्रह्देव चोटिया, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।