विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। निदेशक महोदय ने कहा कि सोमवार को शिक्षक संगठन निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठकर पदों की गणना की समीक्षा करें इसके बाद सेक्टर परिवर्तन पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
बीकानेर।प्रारंभिक में माध्यमिक प्रारंभिक से माध्यमिक में भेजने के लिए 6(3 ) व 6 डी प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए प्रमुख शिक्षक संगठन आज बुलावे पर जयपुर शिक्षा संकुल में शिक्षा निदेशक श्रीमान गौरव अग्रवाल से मिलकर तीसरे दौर की वार्ता कर शिक्षको का पक्ष रखा। संगठनों में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के रवि आचार्य , प्रगतिशील के यतीश वर्मा , शेखावत के श्रवण पुरोहित महावीर सियाग, उपेंद्र शर्मा तथा प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के महेंद्र पांडे तथा विपिन प्रकाश शर्मा, भगतसिंह के किशोर पुरोहित उपस्थित रहे।
उन्होंने ने बताया कि जिले के प्रारंभिक शिक्षा में वरिष्ठ शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में भेजा जा रहा है इनका वरिष्ठता से सेकंड ग्रेड में प्रमोशन होना है सेकंड ग्रेड प्रमोशन 3 साल से बकाया चल रहा है। 3 वर्ष की बकाया डीपीसी करने से नई भर्ती के लिए एलीमेंट्री में नियुक्ति के लिए हजारों रिक्त पद उपलब्ध होंगे।संगठनों में एलिमेंट्री तथा सेकेंडरी में पदों की गणना पर प्रश्न उठाया तब निदेशक ने कहा कि सोमवार को शिक्षक संगठन निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठकर पदों की गणना की समीक्षा करें इसके बाद सेक्टर परिवर्तन पर उचित निर्णय लिया जाएगा।