आठ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर दीवान सिंह के चेहरे पर छलकी खुशी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महंगाई राहत शिविर में आठ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर दीवान सिंह के चेहरे पर खुशी छलक पड़ी। उसने बताया कि उसके पिता का निधन तीन साल पहले हो गया। चौंसठ वर्षीया माता श्रीमती कृष्णा देवी अपने चार बच्चों का पालन-पोषण जैसे-तैसे कर रही है। उनके बिरानी खेत है, जिस कारण अच्छी पैदावार भी नहीं होती, ऊपर से बेतहाशा महंगाई ने मानो उनके परिवार की समस्याओं को और विकराल कर दिया। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश भर में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप की जानकारी मिली तो दीवान सिंह ने बीकानेर शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर आयोजित शिविर में पहुंचकर अपने परिवार का पंजीकरण करवाया। उसने बताया कि उसके परिवार को आठ योजनाओं का लाभ मिलेगा। इनसे उनके परिवार का गुजारा आसानी से हो सकेगा। दीवान सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि यह इन शिविरों से प्रदेश के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत मिल रही है।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
दीवान सिंह के परिवार को अब हर महीने 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, मनरेगा के तहत 125 दिन रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिलेगा।