झझु के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का बनेगा नया भवन : ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से ढाई करोड़ स्वीकृत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से झझु के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भवन पुराना हो गया था। इसके नव निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। अब सरकार द्वारा यहां नया भवन बनाने की स्वीकृति देने के साथ 2 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं करते हुए शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं तथा तकनीक के आधार पर बनाया जाएगा, जिससे यहां रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सभी आधारभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से मिल सकें। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का आभार जताया है।