विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर में टीबी एलर्ट इंडिया संस्था द्वारा शहरी यू पी एच् सी के चिकित्सको को टीबी की सीबीनाट जाँच करवाने हेतु सी एम ई का आयोजन किया गया। डीटीओ डॉ सी एस मोदी ने सभी मेडिकल ऑफिसर को टीबी की जाँच हेतु सीबीनाट मशीन की उपयोगिता की जानकारी दी। डॉ मोदी ने बताया की टीबी अलर्ट इंडिया संस्था अब बीकानेर जिले में सीबीनाट जाँच बढ़ाने हेतु मरीज़ो के हित में कार्य कर रही है।चूँकि अभी तक मरीज स्वयं ही टीबी की सीबीनाट जाँच करवाने टीबी क्लिनिक और मेडिकल कॉलेज आता है परन्तु अब इस संस्था के कोर्डिनेटर यू पी एच् सी से सैम्पल लेकर फॉर्म भरकर टीबी क्लिनिक जमा करवाएंगे और रिपोर्ट भी लेकर यू पी एच् सी देंगे।
डब्लू एच् ओ कन्सलटेंट डॉ मानवेन्द्र सिंह ने बताया की सभी शहरी डिस्पेंसरी में प्रतिदिन सौ से अधिक की ओपीडी रहती है इसपर अधिक से अधिक संभावित टीबी मरीज़ो की सीबीनाट जाँच करवाएं।
जिससे इस संस्था के सहयोग से मरीज़ो को जाँच करवाने में आसानी हो।
डॉ मानवेन्द्र सिंह ने कहा की प्रत्येक सम्भावित मरीज की सीबीनाट जाँच हो।
टीबी एलर्ट इंडिया के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर लेखराज जी ने टीबी अलर्ट इंडिया के कार्य के बारे में बताया।
बीकानेर जिले में सीबीनाट सेम्पल कलेक्शन के लिए फिल्ड कोर्डिनेटर को लगाया गया है जो की सभी शहरी डिस्पेंसरी से सीबीनाट सेम्पल लेकर टीबी क्लिनिक जमा करवाएगा।
और उसकी रिपोर्टिंग करेगा।
इस प्रयास से जिले में अधिक से अधिक सीबीनाट जाँच होने में सहयोग होगा।
जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की इस संस्था के सहयोग से टीबी मरीज़ो की सीबीनाट जाँच में बढ़ोतरी होगी।
यू पी एच् सी से सीबीनाट जाँच हेतु इस संस्था के सहयोग से नए टीबी मरीज इलाज पर आएंगे।
टीबी एक संक्रामक बीमारी है इसकी सीबीनाट जाँच व इलाज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क किया जाता है।