29 मई को सियारामजी गौशाला में होगा भूमिपूजन, ध्वजारोहण व विराट भजन संध्या

संत प्रकाशदासजी महाराज एवं नवदीप बीकानेरी देंगे भजनों की प्रस्तुति बाबा रामदेव मंदिर में हुआ पोस्टर विमोचन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम की सियारामजी गौशाला में 29 मई सोमवार को भूमि पूजन, ध्वजारोहण एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि सियारामजी गौशाला में 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक नौ दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इससे पूर्व 29 मई को सियारामजी गौशाला में सुबह 11:15 बजे ध्वजारोहण तथा भूमिपूजन का कार्यक्रम गुरु-संतों के सान्निध्य में होगा। इसके साथ ही शाम को संत प्रकाशदासजी महाराज एवं नवदीप बीकानेरी भजनों की प्रस्तुति देंगे। उक्त आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। पोस्टर विमोचन व श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का कार्य आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। शुक्रवार को सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में 29 मई के आयोजनों के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद मोहनलाल गहलोत, लखुराम गहलोत, नेमीचंद गहलोत, पार्षद राजेश कच्छावा, प्रेम गहलोत, मिलन गहलोत, रामचंद्र गहलोत, मघाराम गहलोत, संतराज कच्छावा, महेश गुप्ता, जेठमल कच्छावा, गोपीकिशन गहलोत, सुंदरलाल गहलोत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह, महेश व्यास, मन्नू कच्छावा, प्रेम सोनी, चांदमल भाटी, मंगतूराम गहलोत किशन कच्छावा आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।