श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के 11 भवनों में बनेंगे अतिरिक्त कक्षा कक्ष ऊर्जा मंत्री के प्रयास से 172.12 लाख रुपए स्वीकृत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के 11 राजकीय विद्यालयों में 172.12 लाख रुपए की लागत से नए कक्षा कक्ष बनाए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से राज्य सरकार ने यह राशि स्वीकृत की है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूसर पश्चिम में 2 कक्षों के लिए 20.26 लाख रुपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवड़ो की ढाणी में दो कक्षों के लिए 31.17 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाला का गोल में दो कक्षों के लिए 20.26 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सियाणा जोधासर में एक कक्ष के लिए 10.13 लाख, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अंगनेउ में दो कक्षों के लिए 20.26 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुदरतवाली में एक कक्ष के लिए 10.13 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फत्तूवाला में दो कक्षों के लिए 20.26 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरासर पुराना में एक कक्ष के लिए 10.13 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चक 1 सीडब्ल्यूएम में दो कमरों के लिए 20.26 लाख, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बरसिंहसर में एक कमरे के लिए 10.13 लाख तथा राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सुथारों का बास, केसरदेसर जाटान में एक कक्ष के लिए 10.13 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। ऊर्जा मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का आभार जताया है।