विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार को गुसाईसर में आयोजित शिविर के दौरान खातेदार मोहनराम पुत्र उमाराम जाट (कूकणा) के 38 परिवारजनों के संयुक्त खाते का आज विभाजन होने पर सब के चेहरे खिल उठे।
उन्होंने बताया कि उनके परिवारजन अलग-अलग गांवों और शहरों में रहने वाले हैं। उनका साथ होना बहुत कठिन कार्य है। शिविर का पता चला तो सबको बुलाया। एक सदस्य बेंगलुरु से आया। जब खाता विभाजन हो गया तो बड़ी राहत मिली।
खातेदार मोहनराम ने बताया कि इतने लोगों का खाता होने के कारण अनेक परेशानियां होती थी। कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। अब इससे वंचित नहीं रहेंगे। इस दौरान शिविर स्थल पर तीन पीढ़ियों के लोग रहे। सबसे वरिष्ठ मोहनराम की आयु 65 और कनिष्ठ सुशीला की आयु 22 साल थी। सभी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और उनकी पहल पर आयोजित किए जा रहे इन शिविरों को बेहद उपयोगी बताया।