विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बच्चों में मनोरंजन के साथ टैलेंट उभारने के लिए आयोजित समर कैंप का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद बालक – बालिकाओं की उपस्थिति में उनके अभिभावक गणों के साथ फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक प्रियंका चारण ने बताया कि यह समर कैंप 21 मई से 5 जून तक नियमित सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेगा। इसमें 5 वर्ष से 13 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेगी।
बालकों के समग्र विकास के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को अपनी पसंदीदा गतिविधियों को आसानी से सीखने का अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
इस कैंप में ड्राइंग एंड पेंटिंग, डांस, हेंड राइटिंग, लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के सदुपयोग हेतु बच्चों में टैलेंट को उभारने के लिए मनोरंजन के साथ ही साथ बच्चों के अंदर हेजीटेशन (हिचक) कम करने के उद्देश्य से यह कैंप आयोजित किया जा रहा हैै।
इस कार्यक्रम से बच्चों में बुनियादी कौशल का विकास, आत्मविश्वास को बढ़ाने एवं सर्व पक्षीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ शिक्षा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा ने पार्षद चंडीदान चारण के साथ सभी सहयोगियों, कार्यक्रम समन्वयक, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
रवीश चारण ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।