विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महंगाई राहत शिविरों में अब तक जिले के 60.9 प्रतिशत परिवारों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के 6 लाख 63 हजार 257 परिवारों का पंजीकरण होना है। अब तक इनमें से 4 लाख 3 हजार 861 परिवारों ने पंजीकरण करवाते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर ली है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में बीकानेर नगर निगम में 98 हजार 862, श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में 14 हजार 583, नोखा नगरपालिका में 12 हजार 870, खाजूवाला नगर पालिका में 3 हजार 875 तथा देशनोक नगर पालिका में 3 हजार 464 वालों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीकानेर उपखंड के 47 हजार 571, श्रीडूंगरगढ़ के 42 हजार 739, लूणकरणसर के 34 हजार 787, नोखा के 29 हजार 350, कोलायत के 26 हजार 763, पांचू के 26130, पूगल के 22 हजार 563, खाजूवाला के 21 हजार 93 तथा बज्जू खालसा के 19 हजार 211 परिवारों ने अब तक अपना पंजीकरण करवाया है।
बीकानेर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में जारी हुए सर्वाधिक गारंटी कार्ड
जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी होने के मामले में भी बीकानेर नगर निगम और उपखंड क्षेत्र सबसे आगे है। बीकानेर नगर निगम द्वारा अब तक 3 लाख 26 हजार 571, श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका द्वारा 63 हजार 50, नोखा द्वारा 51 हजार 878, खाजूवाला द्वारा 17 हजार 440 तथा देशनोक द्वारा 15 हजार 91 गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं बीकानेर उपखंड में 2 लाख 7 हजार 490, लूणकरणसर में 1 लाख 63 हजार 11, श्रीडूंगरगढ़ में 1 लाख 63 हजार 949, नोखा में 1 लाख 26 हजार 470, कोलायत में 1 लाख 20 हजार 379, पांचू में 1 लाख 7 हजार 903, पूगल में 1 लाख 6 हजार 745, खाजूवाला में 93 हजार 665 तथा बज्जू खालसा में 83 हजार 644 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
चिरंजीवी स्वास्थ्य और बीमा योजना के सबसे ज्यादा गारंटी कार्ड हुए जारी
अब तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा तथा चिरंजीवी दुर्घटना बीमा की सर्वाधिक गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि दोनों योजनाओं में प्रत्येक के 2 लाख 86 हजार 140 गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। वही कामधेनु पशुधन बीमा योजना के 2 लाख 50 हजार 939, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 2 लाख 18 हजार 542, ऊर्जा घरेलू के 1 लाख 98 हजार 22, गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के 1 लाख 30 हजार 844, मनरेगा के 1 लाख 29 हजार 154, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 लाख 7 हजार 673, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 22 हजार 84 तथा विद्युत कृषि के 18 हजार 748 गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।