आचार्य महानंद परिवार के प्रतिभाशाली विद्यार्थी-युवा होंगे सम्मानित

परिसर में चलेगा सघन स्वच्छता-पौधारोपण अभियान : ट्रस्ट बैठक में लिए कई निर्णय

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।आचार्य महानंद परिवार के प्रतिभावान विद्यार्थियों और राजकीय सेवाओं में चयनित होने वाले युवाओं का सम्मान किया जाएगा। महानंद उद्यान में सघन पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। आचार्य महानंद वंशजों का परिचय कोष तैयार किया जाएगा।

आचार्य महानंद ट्रस्ट की रविवार को आचार्यों के चौक स्थित रघुनाथ मंदिर में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने की। उन्होंने कहा कि महानंद मंदिर, तालाब और उद्यान परिसर को संरक्षित और संवर्धित करने की दिशा में ‘मिशन मोड’ पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए रूपरेखा बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में 8वीं,10वीं और 12वीं सहित विभिन्न एकेडमिक और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल रहने वाले विद्यार्थियों और युवाओं के सम्मान के लिए अगले माह कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से पौधारोपण और स्वच्छता अभियान चलाने पर चर्चा भी हुई।

उप सचिव महेश कुमार आचार्य ने बताया कि महानंद परिसर में होने वाले सामूहिक यज्ञोपवीत के दौरान आने वाले बटुकों और उनके परिजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। ओम आचार्य ने महानंद मंदिर का स्थापना दिवस और अधिक भव्य तरीके से मनाने और श्रीनारायण आचार्य ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान फोटोग्राफी, योग सहित विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। कैलाश आचार्य ने आभार जताया।

बैठक में ट्रस्ट के खातों की ऑडिट करवाने और प्रतिमाह बैठक आयोजित करने पर चर्चा हुई। वहीं गत बैठक के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में राम कुमार आचार्य, सुरेश कुमार आचार्य, शिवकुमार आचार्य, सुखदेव आचार्य, हरि शंकर आचार्य भी मौजूद रहे।