विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अमृतसर-जामनगर कॉरिडॉर के उदघाटन के उपलक्ष पर बीकानेर की जनता को भारतमाला परियोजना मे एक और हिस्सा जोड़कर एक सौगात दी | इसी दौरान बीकानेर के व्यापारियों – कलाकारों से मुलाक़ात करते हुए उन्होने बीकानेर की प्रसिद्ध मूर्तिकार रुचिका जोशी से खास मुलाक़ात की और उनके काम की जबर्दस्त सराहना की, उन्होने बताया की उनके काम को केंद्र सरकार द्वारा लगातार संज्ञान मे लिया जा रहा है | रुचिका जोशी के द्वारा श्री गडकरी को भेंट किए गए उनके केरिकेचर को देख वो बहुत खुश हुए जिसमे श्री गडकरी एक फ्लाईओवर सड़क पर बैठे हुए हैं | श्री गडकरी ने केरिकेचर के डिज़ाइन की प्रशंसा की और रुचिका से कहा की आपने मुझे इस केरिकेचर मे इस तरह से सड़क पर बैठाकर मेरे पूरे वर्क प्रोफ़ाइल को दर्शा दिया है |
करीब आधे घंटे चली मीटिंग के दौरान श्री गडकरी ने बूकलेट के द्वारा रुचिका के सारे कामों का जायजा लिया और सार्दूल क्लब से लेकर बीछवाल रोड तक लगे हुए योगा के विभिन्न आसनों की बहुत प्रशंसा की | श्री गडकरी ने बातचीत के दौरान मूर्तिकार रुचिका को सलाह देते हुए कहा की “बीकानेर के सौंदर्यीकरण मे आपका योगदान सराहनीय है, अब आपको अपने काम को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का प्रयास करना चाहिए जिससे समूचा भारत इससे लाभान्वित हो” |