ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सुनी आमजन की समस्याएं

 

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार प्रातः अपने आवास पर आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।

जनसुनवाई के लिए बड़ी संख्या  में जनसमूह पहुंचा और अपनी परिवेदनाएं ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी। इसमें लोगों पानी-बिजली, सड़क, चिकित्सा सहित अपने विभिन्न कार्यों के लिए ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन दिए। ऊर्जा मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दूरभाष पर दिशा-निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं के नियम सम्मत और समयबद्ध निस्तारण के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं हों। इसके मद्देनजर श्रीकोलायत क्षेत्र में भी ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सतत प्रयासों से कोलायत अब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आमजन से महंगाई राहत कैंपों का लाभ लेने का आह्वान किया और कहा कि अब तक लगभग 65 प्रतिशत परिवारों ने अपना पंजीकरण शिविरों में करवा लिया है। आमजन में इसके प्रति उत्साह का माहौल है।जनसुनवाई में जिले सहित राज्य के अन्य जिलों से भी लोग आवेदन देने के लिए पहुंचे हैं।