औद्योगिक क्षेत्रों में पावर कट के समय की जाए सिंगल फेस की व्यवस्था : पचीसिया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बीकेईएसएल कंपनी के सीआरएम हेड अर्पण दत्ता से मुलाक़ात कर लोड फेक्टर कम करने हेतु हर सप्ताह बुधवार को होने वाली विद्युत कटौती में पूर्णतया ब्लेक आऊट ना करते हुए सिंगल फेस जारी रखने बाबत पत्र सौंपा | पत्र में बताया गया कि वर्तमान में प्रदेश में बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में हर बुधवार को सांय 7 बजे से गुरूवार प्रात: 5 बजे तक विद्युत कटौती की जा रही है इससे बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्रों में सिंगल फेस की व्यवस्था ना होने से पूरा क्षेत्र अंधकार में डूब जाता है जिससे औद्योगिक क्षेत्रों में निवास कर रहे श्रमिक एवं रिहायशी कोलोनियों के आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है और पूर्ण अंधकार से असामाजिक गतिविधयां होने का भी भय बना रहता है | बीकेईएसएल कंपनी के सीआरएम हेड अर्पण दत्ता ने बताया कि सिंगल फेस करना तकनीकी रूप से संभव भी नहीं है इसके लिए इकाई मालिक को अपने ट्रांसफार्मर पर सिंगल फेस हेतु उपकरण स्थापित करना होता है जो कि एक दिन की कटौती के लिए उद्योगपति द्वारा किया जाना संभव भी नहीं है | साथ ही दत्ता ने अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया से यह भी निवेदन किया कि जिला उद्योग संघ द्वारा जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों की इकाइयों से बुधवार को सांय 7 बजे से गुरुवार प्रात: 7 बजे तक विद्युत का औद्योगिक गतिविधि के लिए बिजली का उपयोग ना ले तो बिजली कटौती को टाला जा सकता है और सूचना पश्चात भी अगर बिजली का औद्योगिक उपयोग लिया जाता है तो कंपनी को मजबूरन विद्युत कटौती करने का फैसला लेना होगा |