विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट टीबी टेक्निकल यूनिट द्वारा बीकानेर जिले में विजिट की गयी। डीटीओ डॉ सी एस मोदी ने बताया की स्टेट टीबी यूनिट के एक्सपर्ट अभिषेक गोयल व योगेश दुबे ने जिला क्षय निवारण केंद्र की विजिट की और जिले के सभी टीबी स्टॉफ की टीबी समीक्षा मीटिंग ली। समीक्षा बैठक में जिले की सभी टीबी यूनिट के स्टॉफ सदस्य उपस्तिथ हुए। अभिषेक गोयल ने बताया की सभी क्षय रोगियों का पूरा विवरण निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज होना अनिवार्य है। मरीज़ो की सीबीनाट जाँच करवा कर उसकी रिपोर्ट निक्षय पर इन्द्राज करे। स्टेट टीबी यूनिट के योगेश दुबे ने सन्धि स्टॉफ सदस्यों को आदेशित किया की मरीज निक्षय में सर्वप्रथम इन्द्राज हो उसके बाद उसे ट्रीटमेंट पर लाये। निक्षय पोर्टल पर सभी इंडिकेटर्स को पूर्ण करे। निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत क्षय रोगियों की बैंक डिटेल निक्षय में जोड़े जिससे उनको इलाज के दौरान प्रति माह पञ्च सौ रुपये पोषण हेतु ऑनलाइन दिए जा सके। सभी निजी चिकित्सक,केमिस्ट,निजी लैब प्रति माह टीबी नोटिफिकेशन टीबी क्लिनिक में जमा करवाये एवं उन प्राइवेट मरीज़ो को निक्षय में इन्द्राज अनिवार्यरूप से करे। यदि कोई भी निजी चिकित्सक टीबी नोटिफिकेशन नही करता है तो उसके विरुद्ध सरकार द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। डॉ मोदी ने बताया की बीकानेर जिले में टीबी जाँच हेतु सेम्पल ट्रांस्पोर्ट स्किम शुरू की जा चुकी है जिसके अंतर्गत सीबीनाट जाँच करवाने की सुविधा हो गयी है। टीबी मरीज़ो की सही काउन्सलिंग की जाये और मरीज़ो को समय पर दवाइयाँ लेने हेतु प्रेरित किया जाये। सभी टीबी सुपर वाइजर को निर्देशित किया गया की अधिक से अधिक संभावित टीबी मरीज़ो की बलग़म जाँच करवाई जाये। डीपीसी चिराग भार्गव ने बताया की जिले में भामाशाह निक्षय मित्रो द्वारा भी टीबी मरीज़ो को पोषण किट वितरित किये जा रहे है। जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की टीबी एक संक्रामक बीमारी है जिसका इलाज व जाँच सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क किया जाता है।