प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत कैंप : राजस्व से संबंधित सभी आवश्यक कार्य हुए हाथोंहाथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उप तहसील पांचू की ग्राम पंचायत हंसासर में प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत कैंप का आयोजन गुरुवार को हुआ। शिविर प्रभारी अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा नामांतरकरण के 45 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जमाबंदी के दो खातो में अभिलेख शुद्धिकरण, परिवार के सदस्यों की आपसी सहमति से एक खाता विभाजन, राजस्व रिकॉर्ड की 30 प्रतिलिपियां, जन्म-मृत्यु एवं अन्य प्रकार के 25 प्रमाण-पत्र जारी किये गये। सहायक आफिस कानूनगो रामेश्वरलाल पूनिया ने शिविर में आने वाले लाभार्थियों का महंगाई राहत कैंप में पंजीयन करवाया। इस दौरान उप तहसीलदार रामलाल चौधरी, विकास अधिकारी जसवंतसिंह, भू.अभिलेख निरीक्षक रामेश्वरस्थल प्रजापत, पटवारी अश्विन कोटिया, नेमीचंद सियाग, लक्ष्मण भादु, सुनिल, रामकिशन व्यास सहित 23 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।