पृथ्वी दिवस पर जिला कलक्टर ने किया परिण्डा अभियान का शुभारम्भ जिले भर में स्काउट गाइड लगाएंगे पांच हजार परिण्डे कोरोना जागरूकता सन्देश लिखा परिंडा लगा जिला कलक्टर ने की शुरुआत

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा जिले भर में परिण्डा अभियान का शुभारम्भ किया गया। पहला परिंडा लगाकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गर्मियों में मूक प्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था करना पुनीत कार्य है। परिण्डों पर लिखे कोरोना जागरूकता संदेश भी लोगों को प्रेरित करेगें।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि जिले भर में विभिन्न इको क्लबों के माध्यम से पांच हजार परिण्डे लगाये जाएंगे।
स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी के निर्देशन में शिक्षा निदेशालय सहित विभिन्न स्थानों पर रोवर रेंजर ने पक्षियों के लिये परिण्डे बांधे। लीडर ट्रेनर एवं रेंजर लीडर धनवन्ती विश्नोई ने महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय में भी रेंजर के साथ परिण्डे लगाये। साथ ही राजकीय डूंगर महाविद्यालय, राजकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय, श्री जैन स्नात्तकोतर महाविद्यालय गंगाशहर, राजकीय सादूल एवं फोर्ट स्कूल, मरूधर आॅपन रेंजर टीम, धीमन आॅपन रोवर क्रू आदि के रोवर रेंजर ने विभिन्न क्षेत्रों में परिण्डे लगाये।
सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रोवर्स ने विसर्जित किए पालसियों को एकत्रित कर रंग-रोगन किया और इन पर कोरोना से संबधित संदेशों का अंकन किया गया।