राजस्थान बॉक्सिंग पुरुष टीम के कोच रंगा और महिला टीम के कोच बने राठौड़ 

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।भोपाल में 6 से 9जून तक होने वाली 66 वी राष्ट्रीय विधालयी खेल कूद प्रतियोगिता में 19 वर्ष बालक टीम के कोच के रूप में बीकानेर के विजेन्द्र रंगा व बालिका टीम के कोच के रूप में बीकानेर के राजेन्द्र सिंह राठौड़ का चयन किया गया है । दो दिवसीय चयन प्रकिया 27 व 28 मई को चलेगी । खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 29 मई से 4 जून तक अजमेर में होगा ।