विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महेश नवमी के पावन अवसर पर रविवार को माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर द्वारा जैसलमेर रोड स्थित लक्ष्मी हैरिटेज में सुबह नौ बजे से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि सुबह नौ बजे से ही रक्तदाताओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। दोपहर करीब डेढ़ बजे से बारिश शुरू होने के कारण अनेक रक्तदाता शिविर स्थल तक नहीं पहुंच पाए, इसके बावजूद 261 जनों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष सोनी ने बताया कि कैम्प में 408 डोनर की एंट्री करते हुए फार्म भरे, जिनमें 261 ने रक्तदान किया और शेष 147 जने रक्तदान के लिए अयोग्य पाए गए।
मंत्री पंकज भूतड़ा ने बताया कि पिछले 10 दिनों से रक्तदान शिविर को लेकर तैयारियां चल रही थी और रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम संयोजक रघुवीर झंवर ने बताया कि शिविर में सर्वसमाज के युवक-युवती रक्तदान करने पहुंचे तथा माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को सर्टिफिकेट व गमले सहित पौध वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मोहता एवं जिला अध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि उपरोक्त शिविर में पीबीएम एवं कोठारी अस्पताल टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। कोषाध्यक्ष नवनीत दम्माणी ने बताया कि शिविर में देवकिशन चांडक, सत्यनारायण राठी, रमेश चांडक, अंकित बिन्नाणी, गोपीेकिशन पेड़ीवाल, मनोज बजाज, नारायण दम्माणी, महेश दमानी, मुकुल दमानी, निखिल कोठारी एवं विजय उपाध्याय, ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
शिविर में द्वारकाप्रसाद राठी, सुरेश कोठारी (संरक्षक), अशोक सारड़ा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), तोलाराम चांडक, मनोहरलाल करनाणी, राजेश बिन्नाणी (उपाध्यक्ष), आनन्द राठी, रामप्रसाद मिमाणी (सहमंत्री), राजेश झंवर (संगठन मंत्री), सुरेश मोहता (सलाहकार), दिनेश चाण्डक, बृजमोहन चाण्डक, भैंरुदान चाण्डक, महेश सारड़ा, राकेश बजाज, नवीन दुजारी, सुनील लढ्ढा, जयगोपाल बागड़ी, मनीष लढ्ढा, जगदीश राठी, अमित राठी, चंद्रप्रकाश करनाणी, सुरेश स्वरूप चाण्डक, पवन मोहता, रामकिसन राठी, सचिन राठी, ओमप्रकाश राठी, बलदेव बिन्नाणी, राजकुमार सोनी, नितेश लखोटिया, राजेश कोठारी (चुन्नीलाल) बजरंग कोठारी, विमल चांडक, शेखर पेरीवाल, कपिल लड्ढा, प्रवीण डागा, कैलाश तापडिय़ा, कमल राठी, ऐश्वर्या बिनानी, श्रीकांत करनानी, नरेंद्र राठी, आनंद राठी, जय गोपाल बागड़ी, धनराज लड्ढा, आज्ञाराम पेड़ीवाल, तोलाराम पेड़ीवाल, जयनारायण डागा, जगदीश राठी आदि समाज बंधुओं ने सहभागिता निभाई।