फुटबॉल समर कैंप का हुआ आगाज

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 29 मई मास्टर मंगलचंद खरखोदिया एवं मास्टर बच्ची जी की स्मृति में आयोजित समर कैंप का आगाज पुष्करणा स्टेडियम हुआ। कैंप के पहले दिन 50 से अधिक बच्चों ने फुटबॉल की बारीकियां प्रशिक्षक बुंदेला सिंह जी, महावीर जी के सानिध्य में सीखी। समर कैंप का उद्घाटन कैलाश जी खरखोदिया ने किया। पहले दिन में आए अतिथियों में बैडमिंटन कोच नारायण दास पुरोहित, गोपाल बाणिया, संजय खरखोदिया, विजयशंकर हर्ष, विनोद जागा, गोपाल लाल खरखोदिया, कृष्णचंद पुरोहित “साफा इस्पेसलिस्ट”, इंदर जोशी, शिव कुमार शर्मा, मनोज खरखोदिया, रविकांत भाटी, अमित खरखोदिया ,अक्षय खरखोदिया एवं कार्तिक हल्दानिया उपस्तिथ रहे । समिति सचिव भरत पुरोहित ने सभी का आभार प्रकट किया एंव बताया कि समिति लगातार 25 वर्षो से भी अधिक ग्रीष्मकालीन एंव शीतकालीन फुटबॉल शिविर का आयोजन करती आ रही है साथ ही नियमित रूप से शाम को बच्चो को प्रशिक्षण दिया जाता रहा है समिति के रामजी सोनी ने बताया कि बच्चो को प्रतिदिन दूध, होर्लिक्स एंव चना दिया जाता है