चंद्रा देवी के जीवन में घुले राहत के रंग

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महंगाई राहत कैंप प्रदेश वासियों के लिए राहत की सौगातें ला रहे हैं। ऐसी ही राहत सोमवार को चंद्रा देवी के परिवार को मिली। यह राहत 8 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की गारंटी के रूप में मिली।
चंद्रा देवी की भतीजी ने शिविर में उपस्थित होकर बताया कि वह खेती-बाड़ी कार्य में व्यस्त होने के कारण शिविर में नहीं आ पाई। उसने बताया कि पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सतत मजदूरी करनी जरूरी है। शिविर प्रभारी ने इन परिस्थितियों के मद्देनजर चंद्रा देवी केस जनाधार एवं अन्य दस्तावेजों की जांच करते हुए इनके आधार पर उसके परिवार का पंजीकरण किया और उसे 8 कल्याणकारी योजनाओं के लाभ की गारंटी दी।उसने बताया कि चंद्रा देवी के परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा, दो हजार यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, फ्री राशन, 100 यूनिट बिजली फ्री तथा कामधेनु पशु बीमा जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उसने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि राज्य सरकार ने महंगाई राहत शिविर आयोजित कर गरीबों के जीवन में राहत की रोशनी का उजाला कर दिया है।