सामूहिक प्रयासों से युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में फंसने से बचाएं-जिला कलेक्टर

युवा पीढी से अपनी उर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने का किया आव्हान : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम व कार्यशाला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे का शिकार होने से बचाने के लिए सरकारी एजेंसियों और सिविल सोसाइटी को साथ मिलकर काम करना होगा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पीबीएम अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग में मंगलवार को आयोजित जनजागरूकता और सीएमई कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने यह बात कही । उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ऊर्जा से भरपूर है ऐसे में उनकी भावनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विकल्पों के अभाव, बदलती जीवनशैली में कई बार युवा नशे का आदी हो जाता है। तम्बाकू सेवन उन्मूलन के लिए हमें नशाखोरी शुरू करने के कारणों को रोकने पर काम करना होगा । जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में दुनिया में हर 2 में से एक मृत्यु तंबाकू उत्पादों के सेवन के कारण हो रही है। नशामुक्ति के लिए चिकित्सक सहयोग करें। नशा छोड़ चुके लोग समाज के सामने आएं और इस अंधकार में डूबे लोगों को बाहर निकलने के लिए प्रेरणा के तौर पर काम करें । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ अनीता पारीक ने कहा कि इस वर्ष नो टोबैको डे की थीम वी नीड फूड नॉट टोबेको है इस थीम पर कार्य किया जाए। उन्होंने तंबाकू और धूम्रपान से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला। रेड क्रॉस सोसाइटी राजस्थान के चेयरमैन विजय खत्री ने कहा कि नशे के कारण मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण के साथ-साथ हमारे आर्थिक तंत्र को भी बड़ा खतरा है । भारत में करीब 27 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं ये आंकड़े भयावह है ऐसे में जागरूकता के साथ-साथ कानूनों को भी कड़ाई से लागू करना होगा। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने कहा कि तंबाकू सेवन से देश में रोजाना करीब 35000 लोग अकाल मृत्यु का शिकार होते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान सेवन रोंकें। राजपत्रित अधिकारी कोटपा एक्ट के तहत गंभीरता से कार्यवाही करें। मनोचिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ श्रीगोपाल गोयल ने तंबाकू के दुष्प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ सी एस मोदी ने कोटपा एक्ट के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि साामाजिक आंदोलन के रूप तंबाकू उन्मूलन की दिशा में आगे बढ़ना होगा ।इस अवसर पर डॉ नवल गुप्ता ने कहा कि नशे से नए लोग ना जुड़े इस दिशा में विशेष काम करने की आवश्यकता है। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी बीकानेर के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने थूकने की प्रवृति रोकने व समाज में नशामुक्ति के उपायों पर विस्तार से बात रखी। रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ तनवीर मालावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इससे पूर्व जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने तम्बाकू सेवन निषेध की शपथ दिलवाई। कार्यशाला में डॉ राहुल हर्ष, डॉ मंजू ठकराल, डॉ हरफूल सिंह विश्नोई, डॉ राहुल गुप्ता, डॉ संगीता हटीला, डॉजोशी सहित अन्य अधिकारी और नर्सिंग कर्मी व आमजन उपस्थित रहे।