विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सहजरासर की पूनम देवी को महंगाई राहत कैंप में 8 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली तो उसके चेहरे पे राहत भरी मुस्कान देखने को मिली।
ग्राम पंचायत के शिविर में पहुंचने पर हेल्प डेस्क पर कार्यरत कार्मिकों द्वारा उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके पश्चात उन्हें पंजीकरण काउंटर पर भेजा गया। जहां उनके जनाधार एवं अन्य दस्तावेजों की एंट्री पोर्टल पर करने के बाद उन्हें बताया गया कि वह राज्य सरकार की 8 योजनाओं के लाभ की पात्र हैं। इन सभी योजनाओं के लिए उनका पंजीकरण किया जा रहा है।
यह सुनकर पूनम देवी के चेहरे पर राहत की मुस्कान चमक उठी। उसने कहा कि राज्य सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं लागू कर प्रत्येक वर्ग को राहत और सम्मानजनक जीवन जीने की राह प्रदान की है।
कैंप में उन्हें निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, कामधेनु बीमा, निःशुल्क 100 यूनिट बिजली, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।
पूनम देवी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को महंगाई राहत शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।