शिविर में हुआ खाता विभाजन तो प्रफुल्लित हुए भाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ग्राम पंचायत सुरजनसर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में भागीरथ दास ने अपने भाइयों के साथ आकर के खाता विभाजन करवाया तो सभी के चेहरे प्रफुल्लित हो उठे।
भागीरथ दास ने बताया कि खेती संबंधित बहुत से कामों के लिए उन्हें अपने सहखातेदारों की सहमति की जरूरत पड़ती है।‌ इसी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में किसान खेती संभाले या इधर-उधर भटके। इसी कारणवश खेती की प्रभावित होती आ रही हैं।
भागीरथ दास ने प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविर स्थल पहुंचकर शिविर प्रभारी को अपनी पीड़ा बताई।
तहसीलदार ने समस्या के समाधान के लिए कार्मिकों को निर्देशित किया तथा खाता विभाजन के कागजात तैयार किये। तहसीलदार ने खाता विभाजन आवेदन की जांच कर तुरंत स्वीकृत किया और देखते ही देखते उनकी समस्या का निस्तारण हुआ। जब इन भाइयों को खाता विभाजन का आदेश मिला तो उनके चेहरे की हंसी देखते बनती थी।
भागीरथ दास ने बताया कि आज उनकी समस्याओं का निदान हो गया है। सभी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को आभार व्यक्त किया और कहा कि आमजन को ऐसे शिविरों से बहुत फायदा हो रहा है। साथ ही समस्याओं के समाधान हाथों-हाथ ‌किए जा रहे हैं।