सफलता की कहानी : 10 वर्षीय बालिका को मिली विशेष योग्यजन पेंशन, खाता संख्या में त्रुटि के कारण रूकी थी पेंशन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ग्राम जाखासर में आयोजित महंगाई राहत शिविर 10 वर्षीय बालिका जसोदा के लिए राहत लेकर आया। जसोदा करीब साल भर से विशेष योग्यजन पेंशन प्रारम्भ करवाने के लिए प्रयासरत थी। लेकिन खाते संख्या में त्रुटि के कारण उसकी पेंशन प्रारम्भ नहीं हो सकी। ऐसे में शिविर की सूचना मिलने पर वह अपने अभिभावकों के साथ पहुंची।
शिविर प्रभारी सुनीता चौधरी ने संबंधित विभाग को प्राथमिकता से मामला देखने को कहा। इसके बाद पाया गया कि प्रार्थी के खाता संख्या में त्रुटि के चलते पेंशन खाते में नहीं जा पा रही थी। शिविर में ही इस समस्या का समाधान कर मई 2022 से बकाया पेंशन का भी एक मुश्त भुगतान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आगे की पेंशन भी नियमित की गई। इस राहत से जसोदा और उसके अभिभावकों ने संतोष प्रकट किया और कहा कि शिविर के कारण उन्हें बहुत सहारा मिल सका है। उन्होंने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।