राजू को अब मिलेगी महंगाई से राहत : रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए भी हुआ पंजीयन, जताया आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कमरतोड़ महंगाई के दौर में पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाना दिव्यांग राजू के लिए बेहद मुश्किल था। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के उदरासर में आयोजित महंगाई राहत और प्रशासन गांवों के संग शिविर ने उसके जीवन में नई आशा का संचार किया। उदरासर ग्राम पंचायत के धोलिया गांव निवासी दिव्यांगजन राजू पुत्र सोहरनराम का इस शिविर में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना ,मुख्यमंत्री कामधेनु योजना में पंजीयन करवाया गया। राजू के लिए सबसे खास बात रही कि शिविर के दौरान उसे रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा करने का पास भी मिल सका। राज्य सरकार की विशेषयोग्यजन पेंशन का लाभ ले रहे राजू को शिविर के आयोजन की जानकारी मिलने पर वह शिविर पहुंचा। उन्होंने बताया कि यहां शिविर प्रभारी ने उसका चार योजनाओं में पंजीकरण करवाया, साथ ही रोडवेज के काउंटर पर ले जाकर कागजात तैयार करवाते हुए रोडवेज में फ्री यात्रा का भी पंजीयन पत्र बनवाया। निःशुल्क यात्रा का गारंटी कार्ड हाथ में लिए राजू के आंखों में आत्मविश्वास नजर आया। उसने बताया कि वह राज्य सरकार द्वारा दिए गए इस तोहफे के लिए सदैव आभारी रहेगा। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करने वाले राजू के लिए ये शिविर दोगुनी राहत लेकर आएं हैं। जहां एक ओर अब उसे कमरतोड़ महंगाई से राहत मिल सकेगी वहीं निःशुल्क यात्रा से उसके जीवन की राहें भी आसान हो सकेंगी।
संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र को देने के मंत्र के काम में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों और कार्मिकों के लिए भी यह संतोष का विषय था कि उनके प्रयासों से किसी पात्र को मदद मिल सकी।