नालन्दा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 66 वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत योगासना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय विद्यालयी खेलों (19 वर्षीय छात्र/छात्रा वर्ग) का आयोजन नई दिल्ली में 6 से 12 जून 2023 के मध्य किया जा रहा है इसी कडी में इन खेलों के लिए योगासना इवेन्ट के लिए राजस्थान राज्य के लिए चयन एवं पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल में 27 मई से 4 जून के मध्य आयोजित किया जा रहा है।

शिविराधिपति राजेश रंगा ने बताया कि पूर्व में दिनांक 27 व 28 मई को चयन पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 10-10 बच्चों ने भागीदारी निभाई, इनमें से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 5-5 श्रेष्ठ खिलाडियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी दिनांक 6 से 12 जून तक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में योगासना हेतु 66वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक विनोद कुमार, विजयलक्ष्मी व्यास, छात्र मैनेजर श्यामराज शर्मा, मीनाक्षी शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में विशेष सहयोगी के रूप में शा शिक्षक पवन विश्नोई भी अपनी ओर से बच्चों को खेल की बारीकियों को समझा रहे है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रतिदिन उप जिला शिक्षा अधिकारी शा. शिक्षा अनिल बोडा द्वारा प्रतिदिन शिविर का अवलोकन किया जा रहा है। अनिल बोडा ने खिलाडियों की हौसला अफजायी करते हुए खिलाड़ियों को कहा कि आपके ऊपर मेडल लाने का उत्तरदायित्व है। इसको बोझ के रूप में नहीं लेना है बल्कि एक उत्साह के रूप में लेकर राजस्थान के लिए मेडल लाना है और बच्चों को अग्रिम शुभकामनाएं दी।

प्रशिक्षक छात्रा विजय लक्ष्मी व्यास ने बताया की योगासना प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार आयोजित की जा रही है, इसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह है, इस प्रतियोगिता ने प्रदेश के बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर मिल रहा है।

छात्र मैनेजर श्यामराज शर्मा ने शिविर के दौरान बताया कि खिलाडियों का खान-पान किस प्रकार का होना चाहिए। जिससे वे शारीरिक रूप से फिट रहे।