कारोबारी व शिक्षा ऋण के लिए आवेदन 25 जून तक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद व्यक्तियों को वर्ष 2023-24 के लिए कारोबारी व शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 25 जून कर दी गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा दिए जाने वाले इन ऋणों के लिए इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर वांछित दस्तावेजों के साथ हित पूर्ण आवेदन पत्र भरकर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।