विश्व बाईसाइकिल दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने की साइकिल रैली : दिया फिट रहने के लिए साइक्लिंग करने का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  विश्व बायसाइकिल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे “स्वस्थ रहने की लिए साइक्लिंग” थीम पर मनाया गया। जिलेभर की पीएचसी-सीएचसी व यूपीएससी स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर अधिकांश स्टाफ साइकिल पर पहुंचा और क्षेत्र में साइकिल भ्रमण कर साइक्लिंग द्वारा स्वस्थ रहने का संदेश दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जैसलमेर रोड़ पर साइकिलिस्ट खिलाड़ियों के साथ रैली का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पवार व गुरु वशिष्ठ अवार्डी साइक्लिंग कोच एल एन छंगानी ने साइकिलिस्ट खिलाड़ियों को माला पहनाकर व फल वितरित कर उनका सम्मान किया।

साइकिलिस्ट खिलाड़ियों द्वारा शहर में पम्पप्लेट का वितरण कर साइकिलिंग द्वारा स्वस्थ रहने की का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला एनसीडी समन्वयक इंद्रजीत सिंह ढाका, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, साइक्लिंग कोच राधाकिशन छंगानी, सूरज बिश्नोई, लैब टेक्नीशियन विनय व्यास, संदीप कुमावत, किशोर कुमावत आदि मौजूद रहे। डॉ अबरार ने बताया कि वे स्वयं प्रतिदिन साइक्लिंग करते हैं। साइकिल चलाने से ना केवल शरीर फिट रहता है, उच्च रक्तचाप-टाइप 2 डायबिटीज जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है, साथ ही यह पर्यावरण के लिए वरदान है। इसलिए आमजन को अपने दैनिक जीवन में साइकिल का उपयोग करना चाहिए, नहीं तो कम से कम प्रतिदिन साइक्लिंग द्वारा वर्जिश तो करनी ही चाहिए।