अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा ‘जन सहभागिता के आधार पर आधारभूत संरचना योजना’ के तहत जिले में विभिन्न कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि मदरसा जमालिया चिश्तिया अशरफुल उलूम जामसर में चारदीवारी मय मुख्य दरवाजा निर्माण कार्य के लिए आठ लाख, जागणवाला मदरसा में हॉल, चारदीवारी और शौचालय का निर्माण के लिए 12 लाख, जालवाली मदरसे में अतिरिक्त कक्षा कक्ष और शौचालय निर्माण के लिए 10 लाख, गंगाजली मदरसा में मल्टीपरपज भवन मय बरामदा निर्माण के लिए 10 लाख, माधोडिग्गी आबादी में मदरसा के लिए भवन निर्माण हेतु 10 लाख, रायवाला और विजेरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आठ-आठ लाख, पूगल के मदरसा इस्लामिया रशीदिया मख़जनूल उलूम संस्था में चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, 24-26 बीएलडी आबादी में गुरुद्वारा के पास भवन निर्माण के लिए आठ लाख तथा श्रीडूंगरगढ़ के मदरसा इस्लामिया रिजविया में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष और बरामदा निर्माण के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।