विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पुरानी गिन्नाणी स्थित सेंट पब्लिक सी. सै. स्कूल परिसर में संचालित CMC INSTITUTE के विद्यार्थियों ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के M.Sc. के परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। CMC के डायरेक्टर अरूण व्यास ने बताया कि CMC की छात्रा दिक्षा ने M.Sc. (Maths) में
85% के साथ पूरे बीकानेर जिले में TOP किया है। इसी प्रकार अदिति ने 81% के साथ सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। CMC का कक्षा 12 (विज्ञान व कला) का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। CMC की Managing Director श्रीमती प्रेमलता व्यास ने बताया कि CMC का स्टाफ विद्यार्थियों के अध्ययन व उनके सर्वश्रेष्ठ परिणाम के लिए सदैव समर्पित है। CMC में M.Sc. (pre) में Maths | Sem की कक्षाए श्री अरूण व्यास के नेतृत्व में चालू है ।
कक्षा 11 व 12 विज्ञान के नए बैच 8 जून से प्रारंभ हो रहे है। B.SC., B.com एवं B.A. की कक्षाए 15 जुलाई से प्रारंभ होगी।