विंग्स इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का हुआ समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विंग्स इंटरनेशनल स्कूल में आज समर कैम्प का समापन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सह जिला शिक्षाधिकारी सुनील बोडा ने छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ – साथ बच्चों में रचनात्मक कार्यों की ओर उन्मुख करना बहुत आवश्यक है । युवा नेता शिवपाल गोदारा ने वच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की एवम मोबाइल से बच्चो को दूर रहने की सलाह दी । इसी क्रम में युवा नेता रामनिवास कूकना ने अपने सम्बोधन में बच्चों में नैतिक शिक्षा व संस्कारों पर बल देने की बात कही । इस अवसर पर प्रतिभागियों ने समर कैम्प के दौरान सीखे गए कार्यों की शानदार प्रस्तुति दी। अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इससे पूर्व मुख्य अतिथियों ने सरस्वती माता का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । विंग्स स्कूल के डायरेक्टर नरोत्तम स्वामी ने शाला में नियमित होने वाली रचनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला । राजेंद्र जी श्रीमाली, ज्ञानेश्वर स्वामी, सोमेश स्वामी, आर्य अतुलानंद एवम डाॅ. गौरव पारीक ने अतिथियों का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया । शाला प्रधानाध्यापिका ज्योति खत्री ने आगन्तुको का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन विनय हर्ष, महेश गौड़ एवम कैंप कॉर्डिनेटर सूरज सिंह ने किया ।