ब्रह्म बगीचे में सैकड़ो पेड़ो के बांधे रक्षासूत्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सांझी विरासत एवं सखा संगम के तत्वावधान में शहर के बीचो-बीच स्थित ब्रह्म बगीचा में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विषय पर संगोष्ठी एवं लगे हुए पेड़ों को बचाने के उद्देश्य से लगभग एक सौ पेड़ों के रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ को बचाने का संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरणविद एवं शिव उपासक बृज गोपाल जोशी ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी. रंगा एवं विशिष्ट अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा की अधिकाधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए, परंतु लगे हुए पेड़ों को बचाए रखना बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि पहले से लगे हुए पेड़ सुरक्षित रहेंगे तो नए पेड़ लगते रहेंगे। अतिथियों ने कहा कि हमें संकल्पित होना होगा कि हम एक पेड़ लगाएंगे और दस पेड़ों को बचाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि- संस्कृतिकर्मी चन्द्रशेखर जोशी ने कहां की लगे हुए पेड़ों की जिम्मेदारी हर परिवार को लेनी चाहिए। इस अवसर पर युवा शिक्षाविद सुभाष जोशी, समाजवादी नेता नारायणदास रंगा, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता नागेश्वर जोशी, टेबल टेनिस कोच मंगलचंद रंगा ,युवा एडवोकेट विरेंद्र जोशी एवं मुरली मनोहर पुरोहित सहित सैकड़ों लोगों ने पेड़ों के रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प लिया।