विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में स्वच्छता मिशन प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ठोस एवं तरल कचरा निष्पादन के लिए 157 गांवों की डीपीआर के लिए 12 करोड़ 27 लाख रुपए का अनुमोदन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्य करवाए जा रहे हैं। गांवों में ठोस एवं तरल कचरा निष्पादन के लिए 339 सार्वजनिक कचरा पात्र लगवाने, 254 सामुदायिक खाद्य नैडेप, 4 हजार 146 मैजिक पिट, 3 हजार 928 मीटर लंबी नालियां के निर्माण एवं 106 घर-घर कचरा संग्रहण हेतु ट्राई साइकिल/ई-रिक्शा क्रय किए जाएंगे। नित्या के. ने बताया कि वित्तीय वर्ष बजट के अनुसार निर्माण कार्यों के लिए 12 करोड़ 27 लाख रुपए का अनुमोदन किया गया है। इसमें से स्वच्छ भारत मिशन द्वारा 4 करोड़ 21 लाख, पन्द्रहवें वित्त आयोग द्वारा 7 करोड़ 16 लाख तथा मनरेगा द्वारा 1 करोड़ 70 लाख रुपए का व्यय होगा।