मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम : क्लस्टर कैंप होंगे आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (द्वितीय) के दौरान हाउस-टू-हाउस सर्वे और मतदाता सूचियों के पठन के साथ क्लस्टर कैंप भी आयोजित किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 8 और 22 जून को पीडब्ल्यूडी क्लस्टर कैंप का आयोजन होगा। यह कैंप स्कूलों एवं कॉलेजों, विशेष तथा आवासीय विद्यालयों, सीएसओ, एनजीओ तथा पंचायती राज संस्थाओं में होंगे। वहीं 7 और 12 जुलाई को इलेक्ट्रोरल लिट्रेसी क्लब (ईएलसी) क्लस्टर कैंप स्कूलों और कॉलेजों में होंगे। इसी श्रंखला में 16 जून को ट्रांसजेंडर्स कैंप तथा 22 जून को ईआरओ द्वारा चिन्हित स्थानों पर पीवीटीजी कैंप आयोजित होंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इन मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैंपों में 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के आदेशों की पूर्ण पालना की जाए।