विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में शुक्रवार को 1026 फ्रंट लाइनर्स का टीकाकरण किया गया। फिर से एक भी व्यक्ति को ए ई एफ आई लक्षण यानि कि दुष्प्रभाव नहीं आए। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल, शहरी व ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी सहित कुल 25 केन्द्रों पर बूथ बनाकर टीकाकरण किया गया। 215 को कोविशील्ड व 811 को कोवेक्सीन की प्रथम डोज दी गई। कोविशील्ड की 22 व कोवेक्सीन की 45 वायल उपयोग में लाई गई। शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के 40 से अधिक, पुलिस, बीएसएफ व होम गार्ड के 831 से अधिक, नगर निकाय के 38 व राजस्व विभाग के 2 फ्रंटलाइनर्स के साथ 61 स्वास्थ्य कर्मियों ने भी टीकाकरण करवाया।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार व रविवार को टीकाकरण अभियान को विश्राम दिया गया है। सोमवार को कृषि विभाग व समाज कल्याण विभाग तथा बुधवार को प्राथमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों व फ्रंट लाइनर्स को वैक्सीन दी जाएगी।