ओटीएस में प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव प्रक्रिया का दिया प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य में नवम्बर माह में संभावित आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, बीकानेर में नवनियुक्त स्टेनोग्राफर के चल रहे पॉंच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुरूवार को निर्वाचन प्रशिक्षक श्री वाई.बी. माथुर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन कार्य एवं चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया।

श्री हेमन्त स्वरूप माथुर : अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, बीकानेर

संस्थान के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री हेमन्त स्वरूप माथुर के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के उप निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार खत्री ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में जिला कलक्टर कार्यालय, बीकानेर के 13 एवं अन्य विभागां के 4 स्टनोग्राफर को चुनाव के इस राष्ट्रीय पर्व/राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाने के लिए तैयार रहने एवं चुनाव कर्तव्यां को पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं निष्पक्षता से निर्वहन करने हेतु चुनाव प्रक्रिया की सभी बारीकियां से रूबरू होने का अनुरोध किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रोग्रामर  हनुमान सहारण एवं सूचना सहायक कविता आर्य भी उपस्थित रहे।

श्री वाई.बी. माथुर : निर्वाचन प्रशिक्षक