सरकार की प्राथमिकता में शामिल है सामाजिक सुदृढ़ीकरण- श्री मेघवाल : आपदा प्रबंधन मंत्री ने खाजूवाला क्षेत्र में महंगाई शिविरों का किया निरीक्षण

राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ बुधवाली भी रहे मौजूद

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ढांचागत विकास को मजबूती देने के साथ-साथ सामाजिक सुदृढ़ीकरण के लिए भी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। गुरुवार को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण करते हुए मेघवाल ने यह बात कही ।उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा सरकार को दिए गए दायित्वों का निर्वहन करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इसी उद्देश्य को फलीभूत करने के लिए प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुहैया करवाई जा रही है।
महंगाई की मार से आम आदमी को बचाने के उद्देश्य से सरकार ने राशन किट ,500 रुपए में गैस सिलेंडर, सौ यूनिट निशुल्क घरेलू तथा दो हजार यूनिट निशुल्क कृषि बिजली सहित स्वास्थ्य सुरक्षा जैसी योजनाएं प्रारंभ की है। साथ ही इन योजनाओं का लाभ पात्र को मिलना सुनिश्चित करने के लिए ये शिविर गत डेढ़ माह से चलाए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं में पंजीकरण करवाएं।
उन्होंने शिविर प्रभारी से शिविर की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और कहा कि शिविर के दौरान आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए अधिकारी प्रोएक्टिव होकर काम करें। इस अवसर पर राजस्थान राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने कहा कि सरकार संवेदनशीलता से हर वर्ग को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। आमजन सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
कुम्हारवाला में शिविर निरीक्षण के दौरान सरपंच हाजी ईस्माइल खान, पूगल एसडीएम सीता शर्मा तहसीलदार रामेश्वरलाल गढ़वाल, सलीम सोढा, मोहम्मद ईस्माइल मौजूद रहे।

33 केवाईडी में अम्बेडकर भवन का किया उद्घाटन
आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने ग्राम पंचायत 34 केवाईडी के चक 33 केवाईडी में अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपए की लागत से बने इस भवन से ग्रामवासियों को सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समुचित स्थान मिल सकेगा।उन्होंने ग्राम पंचायत 34 केवाईडी में आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान एसडीएम खाजूवाला श्योराम, नायब तहसीलदार सपना सोनी, 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, 40 केवाईडी सरपंच रामेश्वरलाल गोदारा, 34 केवाईडी के उपसरपंच जगदीश गोदारा, चुन्नीलाल मोटसरा, शिवप्रकाश कासनियां, महावीर गोदारा, भंवरलाल मूंड, मंशाराम कासनियां, हनुमान पूनियां, रूपाराम गोदारा, धर्मपाल भाम्भू सहित शिक्षा विभाग के सीबीईओ बद्रीप्रसाद, बिजली विभाग के जेईएन अभिमन्यु सिंह, समाजसेवी श्योप्रकाश कासनियां आदि मौजूद रहे।