विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने गुरुवार को नोखा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने रोड़ा, दावां, कवलीसर कक्कू, स्वरूपसर, हंसासर, साधुना, सारुण्डा, भादला, पांचू मुख्यालय, उदासर और कुदसु के आदि गांवों में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि समूचे क्षेत्र के सेन समाज के प्रतिनिधियों को राज्य सरकार द्वारा दी गई इस सौगात की जानकारी दी जा रही है। यह छात्रावास युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग समाज और क्षेत्र के विकास के लिए करें। युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और शिक्षा की अहमियत के बारे में बताया।