कार्मिक को सेवानिवृत्ति के दिन ही मिल जाएं समस्त पेंशन परिलाभ : आईएफएमएस 3.0 का उपयोग करते हुए सम्पूर्ण प्रक्रिया समय पर करने के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उपनिवेशन विभाग के तहत आने वाले समस्त कार्यालयों में 1 जून 2023 से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के दिन से ही समस्त पेंशन परिलाभों की स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए आईएफएमएस 3.0 का उपयोग करते हुए सम्पूर्ण प्रक्रियाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण करनी होगी।
उपनिवेशन विभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रवण कुमार हटीला ने बताया कि सम्बंधित अधिकारी विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को इस संबंध में अवगत करवाते हुए कार्यवाही करें। इस प्रक्रिया की अनुपालना नहीं होने व सेवानिवृत्ति परिलाभों के भुगतान में देरी के कारण ब्याजदेयता आदि की स्थिति बनने पर सम्बंधित अधिकारी जिम्मेवार होंगे। उन्होंने बताया कि ई पेंशन संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के सम्बंध में कार्यालय के लेखा शाखा में सम्पर्क किया जा सकता है।