विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी सोमवार से शुक्रवार तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। श्री भाटी सोमवार को प्रातः 11 बजे हदां के नवसृजित पुलिस थाना का शुभारंभ करेंगे।
ऊर्जा मंत्री मंगलवार को प्रातः 11 बजे झझू स्थित समता भवन में सुगनाराम माणकचन्द गोदारा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे डॉ करणी सिंह लिफ्ट कैनाल सड़क से कुम्हारों की ढाणी तक 5.50 किमी नवीन सड़क का शिलान्यास तथा शिम्भु का भुर्ज में सायं 5 बजे हर घर पेयजल योजना का शुभारंभ करेंगे।
श्री भाटी बुधवार को प्रातः 10 बजे बज्जू के चक 14 डीओबीबी आबादी, गोकुल में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। गोकुल में दोपहर 1 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण तथा दोपहर 3 बजे ग्राम दण्डकला में हर घर पर जल योजना का शुभारंभ करेंगे। ग्राम शास्त्री नगर तहसील बज्जू में सायं 5 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण एवं हर घर पेयजल योजना का शुभारंभ करेंगे।
ऊर्जा मंत्री गुरुवार को प्रातः 10 बजे ग्राम जागणवाला तहसील बज्जू में हर घर बिजली योजना का शुभारंभ, दोपहर 1 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संतोषनगर में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण, गुलामवाला में दोपहर 3 बजे हर घर पेयजल योजना का शुभारंभ तथा सायं 5 बजे गुलाम वाला से दंडखुर्द तक नवीन सड़क का शिलान्यास करेंगे।
श्री भाटी शुक्रवार को प्रातः 10 बजे बज्जू के ग्राम मिठड़िया में हर घर पेयजल योजना का शुभारंभ, विधायक निधि कोष से नवनिर्मित प्रसूति गृह उप स्वास्थ्य केंद्र, भामाशाह बाबूलाल बेनीवाल द्वारा बनाए गए उप स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण तथा विधायक निधि कोष से स्वीकृत अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।