बीकानेर में नगर सेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर में विकास कार्यों पर खर्च होंगे 253.36 लाख रुपये : शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के प्रयास से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर और इसके परिसर मे स्थित गणेशजी के मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विकास कार्यों के लिए शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के विशेष प्रयासों से राजस्थान पर्यटन किास निगम लिमिटेड ने 253.56 लाख रुपये मंजूर किए है। इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। डॉ. कल्ला ने इसके लिए बीकानेर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 253.56 लाख रुपये की राशि से लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में परिसर में स्थित मंदिरों में सौंदर्यीकरण, नवनिर्माण और विस्तार के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परिसर में 96 लाख रुपये की लागत से एम्पीथिएटर का दो ग्रीन रूम्स के साथ पुनर्विकास किया जाएगा। इसी प्रकार लक्ष्मीनाथजी मंदिर में स्थित गणेशजी के मंदिर में सभी दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए 48.15 लाख रुपये की लागत से 100 गुणा 50 फीट की विशेष शेड बनाई जाएगी। लक्ष्मीनाथजी के मुख्य मंदिर में स्थित छोटे मंदिरों की गुमटियों की पेंटिंग और सौंदर्यीकरण पर 21 लाख रुपये खर्च होंगे, वहीं गणेशजी के मंदिर में संरक्षण कार्यों पर 81.02 लाख रुपये की राशि अलग से व्यय होगी।