विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को जिला परिषद सभागार में प्रातः 11.15 बजे स्वीप से जुड़े अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित होगी। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि कार्यशाला में स्वीप से जुड़े इक्कीस विभागों, विधानसभा स्तरीय समर्पित ईआरओ तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य मौजूद रहेंगे। कार्यशाला के दौरान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डाॅ. वाई.बी. माथुर, डाॅ. शमिंद्र सक्सेना आदि के द्वारा निर्वाचन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं सभी संबद्ध विभागों द्वारा स्वीप के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी जाएगी।राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार कोमतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय और मतदान केंद्रों के संबंधित चर्चा के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश ने यह जानकारी दी।