ईसीबी: ऑनलाइन मीटिंग में गुणवत्ता बनाये रखने हेतु जारी किये जरूरी दिशानिर्देश

मई के दुसरे सप्ताह तक छठे सेमेस्टर के इंटरनल एग्जाम व विद्यार्थियों की ट्रेनिंग से जुड़े निर्णय लिए, विद्यार्थियों हेतु हेल्पलाइन नंबर किये जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर l अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू की अध्यक्षता में महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्षों, पीआरओ, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के साथ लोकडाउन पीरियड में शिक्षण कार्य निरंतर जारी रखने व विद्यार्थियों की समर ट्रेनिंग की रूपरेखा सम्बन्धी विषयों पर वेबेक्स मीट एप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया l

एमबीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया की सोमवार को ऑनलाइन आयोजित हुई बैठक में सर्वसहमति से निम्न चर्चा व निर्णय लिए गए:

· वर्चुअल लैब के माध्यम से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल करवाए लायेंगे. जिससे न केवल विद्यार्थियों को आइआइटी लेब का अनुभव प्राप्त होगा अपितु लॉकडाउन में प्रैक्टिकल से भी वंचित नहीं रहेंगे.

· सभी शिक्षक अपने विषय के प्रत्येक विद्यार्थी से कॉल, ऑनलाइन, सोशल मीडिया के जरिये बात कर उन्हें आ रही समस्याओं का समाधान करेंगे. इस हेतु महाविद्यालय ने ईसीबी विद्यार्थियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों सम्बन्धी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं जिसकी विस्तृत जानकारी ईसीबी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

· सभी विद्यार्थियों की समर ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम से करवाने हेतु सुनिश्चितता की गयी, अलग अलग माध्यम से हर विद्यार्थी को ट्रेनिंग करने का सुअवसर मिले ऐसा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख को निर्देशित किया गया.

· विद्यार्थियों को प्लेसमेंट हेतु ट्रेनिंग उपलब्ध करवाने बाबत इंग्लिश विभाग को सॉफ्ट स्किल्स एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट विषयक ट्रेनिंग प्रोग्राम डिजाईन करने के आदेश दिए गए हैं. इंग्लिश विभाग शीघ्र ही कंप्यूटर विभाग के साथ मिलकर ये ट्रेनिंग प्रोग्राम विद्यार्थियों के लाभार्जन हेतु करवाएंगे.

· सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है की मई के दुसरे सप्ताह तक बीटेक छठे सेमेस्टर के इंटरनल एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से संपन्न करा लिए जाएँ.

ये रहे ऑनलाइन मीटिंग में शामिल

प्राचार्य जयप्रकाश भामू, रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी, डॉ. शौकत अली, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. प्रवीण पुरोहित, डॉ. मनोज सिंह शेखावत, डॉ. ऋचा यादव, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. अतुल गोस्वामी, डॉ. चंद्रशेखर, धनरूपमल नागर, डॉ. श्रद्धा परमार, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. इंदु भूरिया

सभी शिक्षकों को गर्मियों के अवकाश में भी निरन्तर विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान करने को कहा गया है. इस हेतु हेल्पलाइन नंबर भी वेबसाइट पर अपलोड किये गयें हैं.