विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बज्जू उपखंड क्षेत्र के गांवों की स्कूलों में कक्षा-कक्षों और जल संवर्जन योजनाओं का उद्घाटन कर स्थानीय विकास की सौगातें दी।
ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान समग्र शिक्षा की ओर से नाबार्ड आरआईडीएफ राज्य मद योजना के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, शास्त्री नगर (बज्जू) में 16.37 लाख रुपए की लागत से निर्मित 2 हॉल मय बराम का लोकार्पण किया। इसके अलावा इसी मद से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुल (बज्जू) में 35.23 लाख रुपए की लागत से निर्मित 4 हॉल मय बरामदों का लोकार्पण किया।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने 254.74 लाख रुपये की लागत से बनी गोकुल जल संबर्द्धन योजना का उद्घाटन किया।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि उस जल संवर्धन योजना के तहत 9000 के. एल. का रॉ वाटर स्टोरेज टैंक (डिग्गी), 1 लाख 50 हजार लीटर का स्वच्छ जलाशय (हौज), 3 लाख 20 हजार लीटर पानी का उच्च जलाशय (टंकी), 50 हजार लीटर प्रति घंटे पेयजल आपूर्ति का एक फिल्टर प्लांट, एक पंप हाउस और 11 किलोमीटर पाइप लाइन डाली गई है। इस गांव के 506 घरों को पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं।
शास्त्री नगर की जल संवर्धन योजना का उद्घाटन
-ऊर्जा मंत्री ने 109.50 लाख रुपए की लागत से तैयार शास्त्रीनगर जल संवर्द्धन योजना का भी उद्घाटन किया। इस योजना में गांव के 107 घरों में पेयजल कनेक्शन दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत टंकी को भरने के लिए लोहे की पाइप लाइन से जोड़ा है। उन्होंने बताया कि गांव में चार किलोमीटर पाइप लाइन डाली गयी है। उच्च जलाशम 100 के. एल. क्षमता का व फिल्टर प्लान्ट बनाया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने दण्डला जल संवर्धक योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस जल संवर्धन योजना पर 100.93 लाख रुपए खर्च दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आठ हजार के.एल का रॉ वाटर स्टोरेज टैक (डिग्गी) को निर्माण, 100 केएल के स्वच्छ जलाशय का निर्माण, एक स्लो सेंड फिल्टर प्लान्ट तथा एक मोटर पम्प हाउस का निर्माण किया गया है और 204 घरों को जल नल कनेक्शन दिये गये है।
क्षतिपूर्ति के रूप में 5 लाख रुपए का दिया चैक
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने संभा राम सुथार (बिजेरी) की बिजली के करन्ट से मृत्यु होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में 5 लाख रुपए का चैक उसके पुत्र सूजाराम सुथार को प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि इन पेयजल स्कीमों से पेयजल की समस्या का समाधान होगा और टेल के घरों को पेयजल आपूर्ति होगी।
गोकुल स्कूल में 12वीं परीक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनायेंगे
उन्होंने गोकुल की सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में अगले सत्र में 12 वीं परीक्षा के लिए बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने इस स्कूल में विधायक निधि कोष से 200 टेबल कुर्सी अगले सत्र में मिल जायेगी। फर्नीचर की तत्काल स्वीकृति निकल जायेगी। उन्होंने विद्यालय में टीन शेड बनाने के लिए 10 लाख रूपये विधायक निधि कोटे से देने की घोषणा की। विद्यालय के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि वंचित ढाणियों को लाइट देने की योजना की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने 4 आर एस एम के बंद हुई प्राथमिक विद्यालय को डिमर्ज करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 करोड़ रुपए की सड़कों का निर्माण करवाया गया है। इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि गोकुल क्षेत्र की वंचित ढ़ाणियों में विद्युत कनेक्शन करवाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य मोहन सिंह राठौड़, सवाई सिंह,बज्जू विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, गणपत राम सिगड़, जगमाल सिंह,भानू सिंह, बज्जू ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी गोपाल शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता नफीस खान, सहायक अभियंता कैलाश वर्मा, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता बी आर के रंजन, डूंगरराम, सरपंच बिजेरी आरिफ खान, डूंगरराम धतरवाल आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।