ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे केश कला बोर्ड अध्यक्ष : राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी : बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के संबंध में की चर्चा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने बुधवार को खाजूवाला एवं श्रीकोलायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने नाल, कावानी, डाईया, गजनेर, चांडासर, चानी, कोलायत, मढ, गुड़ा, डेह, खारी चारणान एवं नाइयों की बस्ती आदि गांवों में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की।
गहलोत ने बताया कि उन्होंने बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को ऐतिहासिक और अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना बताया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से निरोगी राजस्थान की परिकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा की अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अध्ययन कर पा रहे हैं। यह सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।