विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर की संवित विद्यालय के छात्र वंश शर्मा ने ग्वालियर में आयोजित 66 वी नेशनल विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम को कांस्य पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर मंगलवार को वंश शर्मा के बीकानेर लौटने पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नारायण दास पुरोहित जो कि वंश के कोच भी हैं की अगुआई में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर संवित विद्यालय के डायरेक्टर अभय सिंह टाक , नगेंद्र नारायण किराडू , संजय मिश्रा ,जगदीश सिंह चौधरी ,विकास शर्मा ,राहुल शर्मा , विजय सिंह भाटी, कमलेश धत्तरवाल , राकेश यादव वंश के (सह कोच एवं मेंटर उत्कर्ष किराडू ), मानेसर व्यास , राधिका पुरोहित इत्यादि गण मान्य जन एवं वंश के साथी खिलाड़ी शैलेश , मुकुंद,हर्षित , तन्मय , मितेश , पुष्पेश , तरुण , राजन , प्रांशी , चंचल , प्रांजल एवं टप्पू इत्यादि मौजूद थे। राजस्थान टीम के साथ सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के गोविंद पुरोहित कोच की भूमिका में गए थे।