विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वयंसेवी संस्था सिकोईडिकोन द्वारा गुरुवार को जी-20 पर युवाओं से संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को बड़े सपने देखने चाहिए और आत्म सम्मान से समझौता किए बगैर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपनी ऊर्जा को केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान की शक्ति से ही भारत के युवा भारत का गौरव बढ़ा सकते हैं।
कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि आज युवाओं को कृषि क्षेत्र में भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी समस्या के समाधान में युवाओं को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में सतत विकास के विशेषज्ञ अजय झा ने जी-20 के गठन, उसकी प्रक्रिया और भारत की भूमिका पर युवाओं से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन और आर्थिक विषमता जैसे मुद्दों पर भारत को विश्व के समक्ष एक समाधान का रास्ता निकालना होगा। सिकोईडिकोन के बीकानेर प्रभारी बद्री जाट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मौजूद शिक्षाविद शेर सिंह चारण और डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम संजीव फाउंडेशन पैरवी व दैनिक लोकमत के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।